एक्सपोज़ टुडे।
पूर्व मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता कुसुम महदेले रविवार को ट्वीट करके संगठन नेताओं पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पन्ना के एक नामचीन भू-माफिया का विरोध करने पर मुझे अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्यता गंवानी पड़ी। भाजपा में 50 साल निष्ठापूर्वक कार्य करने का यह पुरस्कार है।
महदेले ने ट्वीट किया कि दुख यह है कि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा हैं तो भिंड-मुरैना के पर सांसद हैं हमारे पन्ना-खजुराहो से और पिछड़ा भी नहीं हैं। जिन्हें कहीं से कोई गुंजाइश नहीं होती वह पन्ना चले आते हैं और पन्ना के लोग सोचते हैं काश, हमारा सांसद स्थानीय होता। हम कमल वाले हैं न, जितवाते हैं। संगठन अध्यक्ष का होता है। मालूम हो कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में महदेले को उम्रदराज होने की वजह से टिकट नहीं दी थी। संगठन में कोई पूछपरख नहीं हो रही है, जिससे वे नाराज बताई जा रही हैं।