November 21, 2024

नगर निगम के सवा सौ करोड़ के फर्जी बिल घोटाले में लिप्त चार ऑडिट अफसर सस्पेंड।

Xpose Today News 
इंदौर नगर निगम में उजागर हुए करोड़ों के फर्जी बिल महाघोटाले के मामले में आज वित्त विभाग ने ऑडिट शाखा के चार वरिष्ठ अफसरों को निलंबित कर दिया है .पिछले दिनों निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने शासन को इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा था. लोकल फंड ऑडिट की ओर से इंदौर नगर निगम में पदस्थ संयुक्त संचालक अनिल कुमार गर्ग, डिप्टी डायरेक्टर समर सिंह, असिस्टेंट ऑडिटर रामेश्वर परमार के अलावा सीनियर ऑडिटर जे एस ओहरिया के खिलाफ यह निलंबन की कार्रवाई की गई है .मध्य प्रदेश शासन के वित्त विभाग के अवर सचिव विजय क्ठाने ने ऑडिट विभाग के इन चारों अफसरों के निलंबन आदेश जारी किए है . उल्लेखनीय की निगम का यह फर्जी बिल महाघोटाला 125 करोड रुपए पार हो गया है , जिसमें अन्य फर्मों के खुलासे भी हो रहे हैं . पुलिस गिरफ्त में आए निगम अभियंता अभय राठौर से भी लगातार पूछताछ कर रही है, वही आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इसमें लिप्त दोषी अफसरों पर कार्यवाही होने के साथ निगम की कार्यप्रणाली को बेहतर करने का दावा किया है.
Written by XT Correspondent