April 27, 2025

बिजली के तारों की चोरी करने के दौरान चार की मौत

टीकमगढ़। बिजली के तारों की चोरी करने के दौरान तार काट रहे चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गई हैं। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर लाशों के पीएम की तैयारी की है।

मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा क्षेत्र का हैं। यहां बिजली तार से लिपटी हुई चार लाशें मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सुचना मिलने पर पुलिस मौका घटना स्थल पर पहुंची।

टीकमगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुन्ना लाल चौरसिया ने बताया कि चारों मृतकों में से एक मृतक की पहचान हो चुकी है। मृतक का नाम गोकुल कुशवाहा है जो उसी गांव का रहने वाला है।

घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर चारों बिजली के तारों की चोरी कर रहे थे। इस दौरान तार काटते समय अचानक उसमें करंट प्रवाह हो गया और चारों की घटनास्थल पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह लोग लंबे समय से बिजली विभाग की तार चोरी करके बेचते देखें गये है।

Written by XT Correspondent