September 23, 2024

इंटरनेट पर हुई फ़्रेंडशिप, युवती से लिए 10 लाख रूपये और नाता तोड़ा,हो गई FIR दर्ज।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर के महू में रहने वाली एक युवती से पहले इंटरनेट पर दोस्ती की, फिर युवक नेवी की तैयारी करने के लिए उससे रुपए मांगता रहा। कभी जिम में बॉडी बनाने के लिए तो कभी दूसरे मामले बताकर युवती से लाखों रुपए ठगता रहा।

कुछ समय पहले युवती की नौकरी छूट जाने के बाद जब उसने युवक से रुपए वापस मांगे तो उसने युवती से नाता तोड़ लिया। जिसके बाद युवती ने पुलिस से शरण ली है।

जांच अधिकारी देवेश पाल के अनुसार युवती द्वारा सोमवार देर रात देहरादून उत्तराखंड के रहने वाले रोहित पिता हुकुम सिंह पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है।

जिसमें पीड़िता ने बताया कि युवक ने एक वर्ष पूर्व उसकी इंटरनेट के माध्यम से दोस्ती की थी और लगभग ₹10 लाख उससे ले चुका था।
कई बार युवती देहरादून में रोहित से मिलने भी गई थी। आर्थिक संकट आ जाने के बाद युवती ने जब रोहित से मदद मांगी तो रोहित ने पीड़िता से नाता तोड़ लिया।
महू की रहने वाली पीड़िता (29) ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में इंटरनेट के माध्यम से रोहित से उसकी जान पहचान हुई थी।

कभी वह कनिष्का से कहता था कि उसे नेवी ऑफिसर बनना है और कभी जिम में बॉडी बनाने के लिए रुपए मांगता था। युवती को झांसा देकर कई बार रोहित ने रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे।

युवती रोहित से मिलने के लिए देहरादून भी जा चुकी है, जहां पर वह उत्तराखंड और गोवा कई बार घूमने भी गए थे।

रोहित ने युवती को इतना अधिक प्रभावित कर रखा था कि जब भी रोहित कनिष्का से रुपए मांगता वह तुरंत उसे दे देती थी। पीड़िता ने रोहित के खिलाफ धोखाधड़ी ,अमानत में खयानत और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है।

Written by XT Correspondent