September 23, 2024

इंदौर आ रही पटना एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस ने अग्नि पथ के विरोध में प्रदर्शन करने वालों के बीच से बिहार के 10 नाबालिग बच्चों को किया ट्रेस, घर पुर्णिया बिहार पहुंचाया।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर आ रही ट्रेन से पुलिस ने अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन करने वालों के बीच  बिहार के 10 नाबालिग बच्चों को ट्रेस किया है । विशेष किशोर पुलिस इकाई की टीम ने इन सभी 10 नाबालिग बालकों को  घर पुर्णिया बिहार पहुँचाया है। यह ट्रेन पटना से इंदौर जा रही थी लेकिन जैसे ही भोपाल पहुंची भोपाल आर.पी.एफ.थाना संत ह्रदयराम नगर भोपाल द्वारा पटना एक्सप्रेस में एक व्यक्ति संदेहस्पद होने पर उसे 14 नाबालिग बच्चों के साथ रेस्क्यू किया गया था। जिसमें से 10 बच्चों को बाल कल्याण समिति भोपाल के आदेश क्र.सीडब्ल्यूसी/990/22 दिनांक 14.06.2022 के माध्यम से पुलिस अभिरक्षा में बाल कल्याण समिति पूर्णिया (बिहार) के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु पुलिस टीम के माध्यम से दिनांक 16.06.2022 को सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा संभाग रिचा जैन द्वारा बच्चों को नित्य सेवा समिति गांधी नगर भोपाल से लेकर रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन लेकर आयी ट्रेन संख्या 01663 कामाख्या एक्सप्रेस से रवाना किया गया।
17 जून को बक्सर स्टेशन एवं दानापुर स्टेशन पर दंगाईयों द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में कर रहे प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों में आगजनी की गई जिससे बच्चों को सुरक्षित पुर्णिया बिहार पहुंचाना असंभव प्रतीत होने लगा बहुत ही अशांति के माहौल में सभी नाबालिग बच्चों को पुलिस स्टाफ द्वारा अपनी सूझबूझ एवं धैर्यता का परिचय देते हुए बच्चो को सुरक्षित पूर्णिया बिहार बाल कल्याण समिति में पेश किया गया जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य है। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विनीत  कपूर ने  टीम की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में विशेष किशोर पुलिस इकाई भोपाल द्वारा टीम गठित कर उनि सत्यप्रकाश विश्वकर्मा थाना अजाक, आर.3569 संदीप लोधी विशेष किशोर पुलिस इकाई,आर.3674 देवेन्द्र कुशवाहा थाना अजाक,आर.3645 पुष्पेन्द्र सिंह थाना अजाक,आर.4018 पवन डी.आर.पी.लाईन,आर.3444 योगेश डी.आर.पी.लाईन, आर.3957 रंकू डी.आर.पी.लाईन, आर.3482 लवकुश डी.आर.पी.लाईन  द्वारा निम्न बालकों को सुरक्षार्थ उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाया गया।
Written by XT Correspondent