एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी करने वाले पंजाब के शातिर ठग गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को घर बैठे ऑनलाइन डाटा एंट्री वर्क के नाम से झांसे में लेकर जाल में फंसाते थे। इंदौर के एक व्यक्ति से इन लोगों ने रजिस्ट्रेशन, वर्क एक्युरेसी सॉफ्टवेयर खरीदने एवं अपडेट कराने, GST, लाइसेंस, सैलरी क्रेडिट, बैंक ट्रांजेक्शन फीस आदि के नाम से करीब 5 लाख 48 हजार रुपए की ठगी की। पीड़ित महेश राठौर ने पूरे मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच को की। राठौर ने पुलिस को बताया घर बैठे डाटा एंट्री का काम करने पर प्रत्येक पेज के 135 रू के हिसाब से पैसे देने के नाम से अलग–अलग तरह के झूठ बोलकर 02 माह में करीब 5 लाख 48 हजार रुपए की ठगी की गई ।इस पर क्राइम ब्रांच ने अपराध धारा 409, 420, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर लिया।फिर क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल के द्वारा तकनीकी जानकारी निकलते हुए *आरोपी (1). पूनित यादव पता – मुल्लापुर गरीबदास, जिला मोहाली,पंजाब (2).इंदर सैन पता – बहलोलपुर शिव सिटी, मोहाली, पंजाब* को पकड़ा । आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार किया है।