एक्सपोज़ टुडे।
क्राईम ब्रांच के हत्थे बैंक ATM पर डकैती की योजना बनाती हुई गैंग चढ़ी। आरोपियों से पूछताछ में इंदौर शहर के थाना एमआईजी, विजयनगर एवं खजराना क्षेत्रों में राहगीरों से मोबाइल स्नेचिंग की 05 घटनाओं को अंजाम देना भी किया है स्वीकार किया है। डिप्टी कमिश्नर क्राइम निमिष अग्रवाल
की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना खजराना क्षेत्र में पांच व्यक्ति मिलकर बैंक ATM में डकैती डालने की योजना बना रहे है। जिस पर क्राईम ब्रांच व थाना खजराना की टीम नें संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान स्टार चौराहे के पास स्थित आईडीए पार्क में जाकर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपियों *(1).गणेश पिता राजू पाटिल नि. अग्रवाल शोरूम के पीछे देवकी नगर खजराना इंदौर (2).हनी उर्फ माडल पिता नानूराम गौड़ नि. धीरज नगर, खजराना इंदौर (3).दीपक उर्फ काला पिता घनश्याम बडेरिया नि. सरस्वती नगर खजराना इंदौर (4).पुरुषोत्तम उर्फ साहिल पिता मुन्ना संदवाने नि. गली न 522 भवानी नगर बाणगंगा इंदौर (5).राजेश उर्फ राज उर्फ नानू पिता धर्मा पाटिल नि. देवकी नगर अग्रवाल शोरुम के पास वाली गली खजराना इंदौर* को 02 लोहे को टामी, 02 धारदार छुरे और मिर्च पाउडर के साथ पकडा।
आरोपियों के कब्जे से 02 धारदार छुरे, 02 टामी एवं मिर्च पावडर की थैली जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना पर अपराध धारा 399,402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट* का अपराध पंजीबद्ध किया है।