January 22, 2025

क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम से गिरफ़्तार किया दुबई टूर और वीजा कराने के नाम से लाखों की ठगी करने वाला मास्टर माइंड ।

Xpose Today News 
इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच की गिरफ़्त में दुबई टूर और  वीजा कराने के नाम से लाखों की ठगी करने वाली गैंग को गुरुग्राम दिल्ली से पकड़ा है। गैंग ने इंदौर निवासी युवक के साथ दुबई आने–जाने की फ्लाइट टिक्टिक्ट्स, ट्रैवलिंग वीजा, होटल्स बुकिंग कराने के नाम से लगभग करीब 10 लाख रुपए ऑनलाइन धोखाधड़ी की है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक़ वारदात के बाद आरोपी शहर में सिमकार्ड तत्काल बदलकर अन्य शहरों में वारदात को अंजाम देते थे।
   क्राइम ब्रांच ने तकनीकी जानकारी निकालते आरोपी (1). रवि शंकर ओझा निवासी झारखंड को  गुरुग्राम दिल्ली NCR से गिरफ्तार किया गया। जिसपर थाना अपराध शाखा इंदौर पुलिस के द्वारा आरोपीयो के विरुद्ध अपराध धारा 409, 420, 467, 468, भादवि का अपराध दर्ज किया है।
 आरोपी. ने  पूछताछ में  बताया कि वह MBA की पढ़ाई की है और गुरुग्राम में प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट कंपनी में जॉब करता है साथ ही एक्सप्लोरर कंपनी का संचालन भी करता था, उसने पीड़ित को अलग–अलग तरह से प्रोसेस बताते व झूठ बोलकर दुबई यात्रा कराने  एयर टिकट, ट्रेवलिंग वीजा एवं होटल्स बुकिंग के नाम से कई बार में लगभग 10 लाख रुपए लिए उसके बाद न तो कोई ट्रैवलिंग वीजा, एयर टिकेट, होटल्स बुक किए और न ही  यात्रा कराई और जब पीड़ित ने अपने रूपए वापस मांगने शुरू किए तो उसका कॉल उठाना बंद कर दिया।
ठगी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए देश के अलग अलग राज्यों में रहकर फ़रारी काटी और फ़रारी के दौरान आरोपी ने 40-50 मोबाइल सिम व फोन का उपयोग किया है हर सप्ताह में मोबाइल सिम एवं फ़ोन बदल दिया करता था आरोपी लखनऊ उत्तर प्रदेश में ठगी करने वाले गिरोह के साथ में मिलकर ट्रेवलिंग एजेंट बतौर काम किया और रोज़ी ट्रेवल्स के नाम से फ़र्ज़ी कंपनी खोलकर वहाँ पर भी लोगों से  लाखों रुपये की ठगी करना क़बूल किया है, इस संबंध में लखनऊ पुलिस से संपर्क किया जा रहा है  लखनऊ से ठगी करने के बाद आरोपी झारखंड भाग गया एवं पुनः दूसरी सिम एवं नए मोबाइल फ़ोन ख़रीद कर दिल्ली एवं दिल्ली NCR में रहने लगा है, आरोपी वारदात के बाद अपना ठिकाना बदल दिया करता था, आरोपी पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामले में छत्तीसगढ़ में जेल जा चुका है ।*
पुलिस के मुताबिक़ आरोपी शातिर क़िस्म का है फ़रारी के दौरान आरोपी को जिन लोगों ने ठगी करने में साथ दिया है उनकी जानकारी निकाली जा रही है उन्हें भी सह आरोपी बनाया जाएगा।
Leave a reply

Written by XT Correspondent