मंदसौर। कुछ लोग केंद्र सरकार द्वारा ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान की राशि बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं। वहीँ मंदसौर में युवतियों ने सरकार की पहल का समर्थन करते हुए हेलमेट पहनकर गरबा किया।
दरअसल मंदसौर के दलौदा में नवशक्ति गरबा उत्सव समिति द्वारा नगर में प्रतिदिन आकर्षक गरबे का आयोजन किया जाता है। लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए समिति की युवतियों ने हेलमेट पहनकर गरबा किया।
समिति के सदस्य सचिन सिंह ने बताया कि आजकल लोग हेलमेट का विरोध करते देखे जाते है। हमने इसी को माध्यम बनाकर गरबा के जरिये जागरूकता लाने की कोशिश की है।
बता दे कि नवरात्री के दूसरे दिन युवतियों ने छाता लेकर गरबा खेला था और इंद्र देव से बारिश रोकने की प्रार्थना की थी।