मंदसौर। एक लड़की पौने तीन घंटे तक घर के अंदर जलती रही और थाना प्रभारी बाहर बैठे रहे। पुलिसकर्मी FSL अधिकारी के आने का इंतजार करते रहे। FSL अधिकारी ने भी आते ही लड़की पर पानी डलवा कर आग को बुझाया। लड़की की मौत हो चुकी है। पुलिस की इस घिनौनी करतूत से परिजन भी आक्रोशित है।
वैसे तो पुलिस जनता की रक्षा के लिए होती हैं लेकिन मंदसौर पुलिस का ऐसा क्रूर चेहरा सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर ही आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल मंदसौर के करजू गांव में एक लड़की ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। सुचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पहुंची और खिड़की तोड़कर घर में घुसी, लेकिन अंदर जल रही लड़की की आग नहीं बुझाई।
पुलिस ने परिजनों को कह दिया कि जब तक जांच के लिए एफएसएल टीम मंदसौर से नहीं आती तब तक कुछ नहीं कर सकते। लड़की लगभग पौने तीन घंटे तक पुलिस के सामने जलती रही लेकिन पुलिस ने आग नहीं बुझाई। जब एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुंची तो उन्होंने तुरंत लड़की की आग बुझाने को कहा। जिस पर पुलिस ने लड़की के पिता से ही उस पर पानी डलवाया और आग बुझाई।
परिजनों का आरोप है कि यदि भावगढ़ थाना प्रभारी उसी समय जल रही लड़की की आग बुझा देते तो, लड़की बच जाती लेकिन थाना प्रभारी बाहर पलंग पर बैठे रहे और अंदर लड़की पौने 3 घंटे तक जलती रही। एफएसएल अधिकारी के आने के बाद मर चुकी लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए मंदसौर पहुंचाया गया।
22 वर्षीय युवती अपने पिता के घर पर थी। करीब दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। युवती ने पिता के घर पर आत्महत्या की।