December 3, 2024

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, विधायकों के बीच बनाई कांच की दीवार

रायपुर। कोरोना संकट के बीच मंगलवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत पूर्व सीएम आजीत जोगी को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

कोरोना संकट को देखते हुए विधानसभा में विधायकों और अधिकारियों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। दरअसल सदन में सदस्यों और अधिकारियों के बैठने की जगह के बीच कांच की दीवार बनाई गयी है, जिससे तमाम विधायकों और अधिकारियों में दूरी बनी रहे।

चार दिवसीय सत्र के दौरान में भाजपा राज्य में फ़ैल रहे कोरोना को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी। साथ ही कानून व्यवस्था और अवैध खनन के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार से सवाल कर सकती है।

Written by XT Correspondent