एक्सपोज़ टुडे,शाजापुर।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की तीन शाखाओं में 2 करोड़ रूपए गोल्ड लोन घोटाला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब गोल्ड बैंक में मॉडगेज कर लोन लेने वालों ने लंबे समय तक लोन नहीं चुकाया। बैंक ने मॉडगेज रखे गोल्ड की नीलामी शुरू की तब पता चला की यह सोना ही नक़ली है।
इस बीच एक ग्राहक ने बैंक अफ़सरों के ही ख़िलाफ़ कोतवाली थाने में आवेदन देकर शिकायत की है। शिकायतकर्ता विजय राठौर का कहना है उन्होंने बैंक में ज़ेवर गिरवी रख कर गोल्ड लोन लिया था । इसके ब्याज सहित 7 लाख 40 हज़ार बैंक में जमा कर चुके हैं। लेकिन बैंक द्वारा मॉडगेज ज्वैलरी नहीं लौटाई जा रही है बैंक दो जो ज्वैलरी लौटा रही है वह नक़ली है।
इन तीन ब्रांच में हुआ घपला
यह गोल्ड एसबीआई की एबी रोड स्थित मेन ब्रांच,चौक बाज़ार स्थित ब्रांच, टंकी चौराहा के पास मगरिया ब्रांच में मॉडगेज हुआ है।
अब बैंक के अफ़सर लोन लेने वाले लोगों को खोज कर उनसे वसूली की कोशिश में लगे हैं। जो लोग लोन चुकाने में आनाकानी कर रहे हैं उनके ख़िलाफ़ एफ़आइआर दर्ज कराने की की तैयारी भी है। हालाँकि बैंक प्रबंधन द्वारा पुलिस या किसी जांच एजेंसी को शिकायत नहीं की गई है।
नक़ली सोना रख कर गोल्ड लोन लेने का मामला सामने आया है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
हरीश विजयवर्गीय, ब्रांच मैनेजर एसबीआई मेन ब्रांच एबी रोड।