April 5, 2025

जेल में बंद क़ैदियों के लिए सरकार का फ़रमान। 45 दिन में रिपोर्ट दें।

एक्सपोज़ टुडे, भोपाल।
मध्यप्रदेश की जेलों में बंद क़ैदियों को लेकर सरकार ने फ़रमान जारी किया है। 1 जून से 15 जुलाई यानि 45 दिन में सभी क़ैदियों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश जारी किए गए है। प्रदेश की १३१ जेलों में ४९ हज़ार सजायाफ़ता/विचाराधीन क़ैदी हैं। अभी इनमे से ७१०० का कोविड टीकाकरण हुआ है।

Written by XT Correspondent