November 30, 2024

सरकारी स्कूल बना एजुकेशन एक्सप्रेस

डिंडोरी। यूँ तो डिंडोरी जिले में रेल नहीं चलती है लेकिन स्कूल की प्रधान पाठिका ने स्कूल को ही रेल बना दिया है। पाठिका की इस पहल से स्कूल आने वाले बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस स्कूल को देखने अधिकारी और ग्रामीण भी आते हैं।

दरअसल अमरपुर विकासखंड क्षेत्र के खजरी गाँव का शासकीय माध्यमिक स्कूल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस स्कूल की महिला प्रधान पाठक संतोष उइके ने स्कूल में बच्चो की संख्या और पढ़ाई के प्रति आसपास के माहौल को सुधारने के लिए स्कूल को ट्रेन की शक्ल दे डाली। इतना ही नहीं स्कूल परिसर का नाम खजरी जंक्शन रख दिया गया।

स्कूल के अलग-अलग कमरों के अलग-अलग नाम रखे गए हैं। प्रधान पाठक के इस प्रयास से जहां बच्चों की दर्ज संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक बढ़ती दिखाई दे रही है। प्रधान पाठक इस प्रयास से ग्रामीणों और अभिभावक भी खुश हैं।

खजरी गाँव पहाड़ियों में बसा हुआ है। गाँव मे बरसों पुराने शासकीय माध्यमिक स्कूल को एजुकेशन एक्सप्रेस में तब्दील किया है। बच्चों का कहना है कि पहले से अब ज्यादा अच्छा स्कूल आने में लगता है अब पढ़ाई में भी मन लगता है। वहीँ शिक्षिका के इस अभिनव पहल पर ग्रामीण भी बेहद खुश हैं।

Written by XT Correspondent