April 22, 2025

इंदौर स्टाइल में होगा ग्वालियर क्राइम फ़्री।

एक्सपोज़ टुडे,ग्वालियर।
इंदौर में लंबे समय रह चुके पुलिस अफ़सरों में से अधिकांश अफ़सर ग्वालियर पोस्टेड हो गए हैं। यह वह अफ़सर हैं जिन्होंने इंदौर में पदस्थ रहते हुए कई बड़ी कारवाईयां की हैं। एडिशनल एसपी की ट्रांसफ़र लिस्ट में आया नाम राजेश डंडोतिया प्रमुख है। शुरूवात से बात करें तो ग्वालियर डीआईजी राजेश हिंगणकर से लेकर एसपी अमित सांघी और अब एडिशनल एसपी राजेश डंडोतिया है।
डीआईजी हिंगणकर इंदौर में सीएसपी से लेकर एडिशनल एसपी रहे है। वहीं एसपी अमित सांघी इंदौर में सीएसपी रहे है। वहीं एडिशनल एसपी ग्वालियर पदस्थ हुए राजेश डंडोतिया भी इंदौर में सीएसपी और एडिशनल एसपी रहे हैं।

डीआईजी हिंगणकर ने की सबसे ज़्यादा डकैती ट्रेस
डीआईजी राजेश हिंगणकर सीएसपी इंदौर पोस्टेड हुए उस वक़्त देना बैंक डकैती समेत कई बड़ी बैंक डकैतियों का खुलासा किया। यूपी के डकैत आनंद शांडिल्य गैंग को पकड़ा।
फिर दूसरी बार एडिशनल एसपी इंदौर होकर आए हिंगणकर ने क्राइम ब्रांच की कमान सँभाली कई नामी अपराधियों पर क्राइम ब्रांच ने शिकंजा कसा।

सीएसपी परदेसीपुरा रहे सांघी
एसपी ग्वालियर अमित सांघी इंदौर में सीएसपी परदेसीपुरा रहे उस वक़्त के एक चर्चित हत्याकांड के आरोपियों को दबोचा था।

एक रात में 100 गुंडे, सीएसपी राजेश डंडोतिया
राजेश डंडोतिया सीएसपी परदेसीपुरा बने इसके बाद नंदानगर परदेसीपुरा बाणगंगा के गुंडो की शामत आ गई।एक ही रात में गुंडागर्दी करने वालों को दबोच लिया।एक रात में 100 गुंडे यह है गुंडा अभियान । यह लाइन बहुचर्चित हो गई।
अब यह टीम ग्वालियर पुलिस का नेतृत्व करेगी ।

Written by XT Correspondent