November 29, 2024

अजीबोगरीब : नोट की नहीं तमन्ना, रुपया देखते ही आग बबूला

बड़वानी। ‘कहा जाता है कि पैसा सब कुछ नहीं लेकिन बहुत कुछ है।’ मगर एक शख्स ऐसा है जिसे पैसा फूटी आंख नहीं सुहाता। यह शख्स पैसों को हाथ तक नहीं लगाता। अपने काम धंधे में होने वाली पैसों की आवक का हिसाब-किताब रखने के लिए अपना सहायक नियुक्त कर रखा है।

हम बात कर रहे हैं बड़वानी जिले के सेंधवा में रहने वाले कमल कोली की। फलों का व्यापार करने वाला कमल कभी पैसों को हाथ नहीं लगाता है। अगर कोई जबरदस्ती कमल को पैसे देने की कोशिश करता है तो उसे गुस्सा आ जाता है। दुकान पर ग्राहकों से पैसों का लेन-देन करने के लिए हर समय एक व्यक्ति कमल के साथ ही रहता है। इतना ही नहीं कमल को अगर कहीं बाहर जाना हो या कुछ खरीदना, खाना हो तो उसके लिए भी वह अपने साथ किसी को ले जाता है।

कमल का कहना है कि मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है लेकिन बचपन से आज तक जब भी पैसों को हाथ लगाता हूं तो मुझे गुस्सा आता है और चिढ़ आती है।

कमल की पत्नी कहती है कि हर वक्त उनके साथ किसी को रहना पड़ता है और अगर कहीं बाहर भी जाते हैं तो मैं साथ में जाती हूं और फ्रूट लेने के लिए भी किसी को साथ में भेजना पड़ता है।

परिजनों का कहना है कि कमल को बचपन से ही पैसों को देखकर गुस्सा आता है। हमने एक बार पंडित से इस बारे में पूछा तो पंडित ने बताया कि कमल पिछले जन्म में बहुत अमीर था। इस कारण वह पैसों से दूर भागता है।

Written by XT Correspondent