रायपुर। दुनिया भर में दहशत की वजह बन चुके कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने चीन से लौटे लोगों पर ध्यान देने की जरुरत बताई है। साथ ही लोगों से अपील की है कि चीन से लौटे लोगों के बारे में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए ऐसे लोगों पर ध्यान देने की जरूरत है जो चीन से लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग को पहले ही दिन से निर्देश दिया गया है पिछले दिनों दो लोग चीन से लौटे है, उनकी जांच की जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने जनता से अपील की है कि आपके आस-पड़ोस या जान पहचान का कोई व्यक्ति चीन से लौटा हो तो उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग दे। ताकि समय पर कोरोना वायरस की जांच कर इलाज उपलब्ध किया जा सके।