November 29, 2024

खंडवा में तेज बारिश, स्कूली बच्चे फंसे, रेस्क्यू कर निकाला

खंडवा। खंडवा में शुक्रवार को इस सीजन की सबसे तेज बारिश हुई। जिससे 2 घंटे में यहां अफरातफरी मच गई। शहर की सड़कों पर 2 से 5 फ़ीट तक पानी भर गया तो वहीं तीन पुलिया अंडरब्रिज पर भी उफान देखने को मिला। इस बीच शहर के घासपुरा क्षेत्र में 2 स्कूलों में करीब 30 बच्चे और टीचर फंस गए। सूचना मिलने पर नगर निगम और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर और इन्हें स्कूल से बाहर निकाला।

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और इस बीच खंडवा में तेज बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। शहर के घासपुरा क्षेत्र के उर्दू स्कूल और सरोजिनी नायडू स्कूल के आसपास पानी निकासी की जगह नहीं होने से इन स्कूल के कैंपस में पानी भर गया और यहां शिक्षिकाओं सहित बच्चे फंस गए। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सहित उनकी टीम और शहर कोतवाली टीआई सहित पुलिस बल के अलावा क्षेत्रवासियों ने रेस्क्यू का इन बच्चों को बाहर निकाला। बच्चे करीब 1 घंटे तक किए फंसे रहे।

Written by XT Correspondent