April 28, 2025

सीहोर में भारी बारिश, पानी में बहा बैल

सीहोर। सीहोर जिले में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। आष्टा में पपनास नदी और पार्वती नदी उफान पर है। जिसके चलते ढाकनी मुगली पुल के ऊपर नदी का पानी आ गया है। इस दौरान पुलिया पार कर रहा बैल पानी के तेज बहाव में बह गया। भारी बारिश के कारण कुछ ग्रामो का सड़क संपर्क टूट गया है।

Written by XT Correspondent