एक्सपोज़ टुडे,गोटेगांव।
केंद्रीय मंत्री ने जिस सड़क का कुछ समय पहले उद्घाटन किया था उसी में फँस गई मंत्री जी की खुद की कार।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत जिले में बनाई गई सड़कों ने अपनी गुणवत्ता को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को आइना दिखा दिया।
दरअसल कुलस्ते कमोदी गांव में आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होने के बाद वापस गोटेगांव आ रहे थे ।तो उनकी कार बैलहाई के आगे पेट्रोल पम्प के पास एक गड्ढे में फंस गई। लोगों ने कार को धक्का लगाकर गड्ढे से बाहर निकालने का प्रयास किया पर असफल रहे।
जिसके बाद टोचन करने वाली रॉड मंगाई गई जिसकी मदद से कार को गड्ढे से बाहर निकाला जा सका।
कार जहां फंसी वहां दलदल होने से मंत्री कार से उतर कर बाहर नहीं खड़े हो सकते थे जिसकी वजह से वे कार सहित वहां काफी देर फंसे रहे।
गौरतलब है कि क्षेत्र में प्रधानमंत्री सड़क योजना से निर्मित होने वाली सड़कें अल्प समय में ही क्षतिग्रस्त हो रही हैं। गोटेगांव से सांकल तक दूसरी बार निर्मित की गई सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है । इस रोड पर बैलहाई के आगे पेट्रोल पम्प के पास सड़क की हालत इतनी दयनीय हो गई है कि यहां रहने वालों और यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।