September 23, 2024

डीजीपी और गृह विभाग ने दी महिला कांस्टेबल को लिंग परिवर्तन कर पुरूष बनने की अनुमति।

 

एक्सपोज़ टुडे।
मध्यप्रदेश पुलिस में महिला कांस्टेबल के पद पर पदस्थ अमिता ने डीजीपी और गृह विभाग से अपना जेंडर चेंज कराने के लिए लिखित अनुमति मांगी। डीजीपी ने महिला कांस्टेबल को अनुमति जारी कर दी है।
गृह विभाग के अनुसार महिला आरक्षक को बचपन से Gender Identity Disorder की पुष्टि राष्ट्रीय स्तर के मनोचिकित्सक़ों द्वारा की गयी। महिला आरक्षक अमिता (परिवर्तित नाम) पुरुषों की तरह सारे पुलिस ड्यूटी के दौरान ज़िले में कर रही है । उनके द्वारा विधिवत आवेदन, शपथ पत्र, और भारत सरकार के राजपत्र में 2019 में महिला से sex change की मंशा की अधिसूचना प्रकाशित कराने उपरांत आवेदन पुलिस मुख्यालय को प्रेषित किया।

पुलिस मुख्यालय द्वारा गृह विभाग से अनुमति हेतु मार्गदर्शन चाहा गया।किसी भी भारतीय नागरिक को उसके धर्म या जाति पर ध्यान दिए बिना अपने स्वयं के gender के चुनाव की स्वतंत्रता के स्थापित विधिक सिद्धांत के तारतम्य मे विधि विभाग से विधिक परामर्श के उपरांत गृह विभाग द्वारा अमिता (परिवर्तित नाम) को sex change की अनुमति के आदेश पुलिस मुख्यालय को 1 December 2021 को प्रदान किए गए।

Written by XT Correspondent