November 22, 2024

रिटायर्ड फ़ौजी को ब्लैकमेल कर रही हनी ट्रैप बाला क्राइम ब्रांच की गिरफ़्त में।

 

एक्सपोज़ टुडे,ग्वालियर।

अनजान नंबर से आए फ़ोन पर बात कर दोस्ती करना रिटायर्ड फ़ौजी के लिए मुसीबत बन गया। फ़ोन करने वाली युवती ने पहले दोस्ती की फिर अश्लील वीडियो कॉल करने लगी । इसके बाद अपने दो साथियों के साथ मिलकर ब्लैक मेल कर के लाखों रूपए हड़प लिए । जब फ़ौजी ब्लैक मेलिंग से परेशान हो गया तो  उसने क्राइम ब्रांच में शिकायत कर दी। पुलिस ने युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है । 

 गोला का मंदिर पिंटो  पार्क निवासी 60 वर्षीय रिटायर्ड फ़ौजी 15 अगस्त को  स्टेशन से अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी  दौरान उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से मैसेज आए। रिटायर्ड फ़ौजी ने जब बातचीत की तो पता चला कि वह युवती है। दोनों  के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। इंटरनेट मीडिया पर जब दोनों  के बीच बातचीत बढ़ी तो युवती ने अश्लील वीडियो कालिंग भी शुरू कर दी। ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया। इसके बाद 25 अक्टूबर के  रिटायर्ड 

 फौजी  बाज़ार से लौट रहा था तो मालवा कालेज के पास उससे युवती ने लिफ्ट ले ली। युवती ने रिटायर्ड फौजी के साथ सेल्फी भी ली। 12 नवंबर को  युवती ने मेला परिसर में रिटायर्ड फौजी को  मिलने बुलाया। जब रिटायर्ड फ़ौजी यहां पहुंचा तो दो युवकों ने उसे ब्लैकमेल करते हुए 5 लाख रुपये मांगे। उन युवकों  ने चैट और वीडियो दिखाकर धमकाया कि यदि पैसे नहीं दिए तो दुष्कर्म का आरोप लगाकर एफआइआर करा देंगे। इसके बाद रिटायर्ड फौजी ने युवकों को 1.20 लाख रुपये दे दिए। जब आरोपित युवकों  ने फिर से पैसे के लिए धमकाया वैसे ही फरियादी ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने युवती विनिता, अनुराग भारद्वाज व अनुराग सिंह को हिरासत में ले लिया है।

Written by XT Correspondent