November 30, 2024

हनी ट्रेप: युवतियों की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज उगल रही बडे राज, बडे नौकरशाहों और नेताओं की फूली सांस

भोपाल/इंदौर। पुलिस ने हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप के मामले से जुड़ी महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद उनके पास से लेपटाप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि तीन मोबाइल फोन और एक लेपटाप में मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के बडे राजनेता और नौकशाह से जुडे वीडियो, फोन कॉल डिटेल्स और आपत्तिजनक चेटिंग का खुलासा हुआ है। सबसे ज्यादा शिकार लोग मध्यप्रदेश से जुडे हैं। इंदौर और भोपाल से 5 महिलाओं सहित एक पुरुष को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है।

इंदौर में नगर निगम के इंजीनियर की शिकायत को बाद मामले का ख़ुलासा हुआ है। शिकायत के बाद भोपाल की रीवेरा टाऊनशीप में पूर्व मंत्री के किराए के घर में रह रही युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इंदौर-भोपाल से पकड़ी गई युवतियों के मोबाइल और लेपटाप से कई आपत्तिजनक वीडियो और डेटा मिला है। इस डेटा के बाद कई सफ़ेद पोश नेताओं समेत जाल में फँस चुके बड़े नौकरशाहों की साँस फूल रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोबाइल फोन में बडे नाम से जुडे नंबरों से आपत्तिजन चैटिंग्स का भी खुलासा हुआ है।

खबर है कि यह महिलाएं इंदौर के हाई प्रोफाइल अधिकारी और व्यापारी को हनी ट्रैपिंग के जरिए ब्लैकमेल कर रही थी। यह हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट गिरोह कई बडे राजनेता, बडे  अफसरों और व्यापारियों से अब तक करोड़ों रुपये वसूल चुका है।

जानकारी के अनुसार युवतियों ने इंदौर के चर्चित अफसर और बड़े व्यापारी को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे संबंध बनाए और फिर वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए अवैध काम कराए। कुछ समय पहले एक सीनियर आईएएस को ब्लैकमेल किया गया था। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसको लेकर इंदौर के पलासिया थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया था

Written by XT Correspondent