April 18, 2025

एमपी पुलिस का हनी ट्रेप कांड पकड़ा गया।

एक्सपोज़ टुडे,होशंगाबाद।
एमपी पुलिस का हनी ट्रेप कांड पकड़ा गया है। इस हनी ट्रेप में एक थानेदार समेत दो पुलिसकर्मी शामिल है। इस घटना से पुलिस शर्मसार हो गई है। मामला होशंगाबाद ज़िले का है ।
पुलिसकर्मी एक महिला की मदद से पहले लोगों को प्रेम जाल में फँसा कर होटल में बुलाती फिर पुलिस में शिकायत कर देती । शिकायत पर यही पुलिसकर्मी कारवाई के नाम से डरा धमका कर रूपए एंठ लेते थे। लेकिन इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शांति नगर में रहने वाले एक युवक ने इस पूरे रैकेट की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अफ़सरों को दे दी।

इस मामले में कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जय नलवाया,हेड कॉन्स्टेबल मनोज वर्मा, कॉन्स्टेबल ज्योति मांझी को सस्पेंड कर दिया है। वहीं ब्लैकमेलर महिला फ़रार है।

Written by XT Correspondent