September 23, 2024

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में हाऊस समापन समारोह बच्चों ने दोहे सुनाकर समाँ बांध दिया।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर के वीआईपी रोड स्थित रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ उ. मा. विद्यालय द्वारा हाऊस समापन समारोह हुआ।इस दौरान  विद्यालय में रहीम, बिहारी, तुलसीदासजी, कबीर जी के दोहा गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने एक से बढ़ कर एक बेहतरीन प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि एक्सपोज़ टुडे के एडिटर इन चीफ़ डॉ. हिमांशु जोशी वरिष्ठ अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन थे।  प्राचार्य महोदय वीरेन्द्र सिंह जादौन द्वारा जानकारी दी गई की विद्यालय को  चार हाउस ध्रुव, नचिकेता, प्रल्हाद व श्रवण हाऊस में बांटा गया है। ये वे बालक है जिन्होंने अपने दृढ़ निश्चय, सत्य, और भक्ति के आधार पर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। इन हाऊस में वाद विवाद, नृत्य, लघु नाटिका, सलाद मेकिंग, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन पूर्ण वर्ष किया गया। प्रतिदिन विद्यार्थियों के द्वारा  प्रार्थना कक्ष में माँ सारदा, श्री रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार, जीवनी व कहानियां प्रस्तुत की जाती है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और उनकी प्रतिभाओं का विकास हो सके।
हाऊस को ऑर्डिनेटर श्रीमती अर्चना जैन व उनके सहयोगी युनेश काबरा के द्वारा सभी गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन किया जाता है।आज जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। आज अतिथि डॉ हिमांशु जोशी जी द्वारा हाऊस के सभी शिक्षकों और बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिवानी रेगे द्वारा व आभार श्रीमती अर्चना जैन द्वारा किया गया।
Written by XT Correspondent