भोपाल। हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप के मामले में पन्ना के विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने अपना नाम मामले में घसीटे जाने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने अपना मकान किराए से दिया था।
मकान में ब्रोकर और कोई जैन परिवार क्या कर रहा था इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं थी। मैं निर्दोष हूं मेरे को बदनाम करने के लिए मेरा नाम उछाला जा रहा है।
दरअसल बृजेंद्र प्रताप सिंह के रिवेयरा टाउन स्थित मकान पर इंदौर और भोपाल एसटीएफ ने छापा मारकर हनीट्रैप मामले से जुड़ी महिलाओं को गिरफ्तार किया था।
विधायक के घर से महिलाओं की गिरफ्तारी से प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है। पन्ना जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष और विधायक की भाभी ने उनसे इस्तीफा माँगा है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री चरित्रवान है तो उन्हें तत्काल बृजेंद्र प्रताप सिंह से इस्तीफा ले लेना चाहिए।