एक्सपोज़ टुडे।
आईडीए ने एमआर 10 पर बन रहे आईएसबीटी (इंटर स्टेट बस टर्मिनस) प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग तेज कर दी है। प्राधिकरण के चेयरमैन जयपाल सिंह चावड़ा और सीईओ आर पी अहिरवार ने अफ़सरों के साथ पीथमपुर में डिजाईज मेटल सेक्शन प्रायवेट लिमिटेड में बन रहे ट्रेस का निरीक्षण किया। कम्प्यूटराइज पद्धति से यहां शेड का निर्माण हो रहा है। यह शेड आईएसबीटी पर लगेगा। एक ट्रेस का बनाने में लगभग 25 दिन का समय लग रहा है। उसे लगभग आधा 12 से 13 दिन में पूरा करने के लक्ष्य पर चेयरमेन श्री चावड़ा ने प्रबंधन से बात की।श्री चावड़ा ने बताया की इस योजना का 60 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। काम समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य है। सीईओ आर पी अहिरवार ने बताया काम गुणवत्ता पूर्ण और तय समय सीमा में हो हमारा प्रयास है।