एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
सुपर कारिडोर पर बने प्रदेश के पहले आठ लेन पुल का करीब दो फुट लंबा और तीन फुट चौड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया और पुल के सरिये दिखाई देने लगे। इस मामले में आईडीए ने ब्रिज बनाने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया है। इसकी पुष्टि सीईओ आर पी अहिरवार ने भी की है।44 करोड़ की लागत से बने इस पुल क्षतिग्रस्त होने जानकारी मिलते ही इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी पहुंचे और पुल के एक ओर का यातायात रोक दिया। उन्होंने क्षतिग्रस्त भाग को 28 घंटे में ठीक करने का दावा किया है। पुल क्षतिग्रस्त क्यों हुआ इसकी जांच के लिए आईआईटी से आईडीए बात कर रहा है।पुल के मध्य भाग में यह गड्ढा रेलवे ट्रैक से कुछ पहले हुआ है। मौके पर पहुंचे दल ने गड्ढे के आसपास के 8 फुट लंबे कमजोर हो चुके भाग को भी गिरा दिया और शेड से टूटे भाग को कवर कर दिया। रात के समय कोई वाहन शेड से नहीं टकरा जाए, इसके लिए छह कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।6 वर्ष पूर्व सुपर कॉरिडोर पर रेलवे ब्रिज का कांट्रेक्ट इंदौर की फर्म मेसर्स केटी कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था।
हाँ हमने नोटिस जारी किया है।
ब्रिज बनाने वाली कंपनी को हमने नोटिस जारी किया है।
आर पी अहिरवार, सीईओ आईडीए