November 24, 2024

शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़ाए तो बोले मैं जज हूँ। पुलिस ने गाड़ी ज़ब्त कर पैदल रवाना कर दिया।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
शराब पार्टी कर कार दौड़ा रहे युवाओं का पुलिस ने नशा उतार दिया। 20 से ज्यादा लक्जरी कारें जब्त की और पैदल-पैदल घर भेजा। कनाड़िया थाना टीआइ जेपी जमरे ने देवांश कुशवाह को पकड़ा तो वह खुद जज बताने लगा। टीआइ ने उसकी भी गाड़ी जब्त कर ड्रिंक एंड ड्राइव का केस बनाया।

एसपी(पूर्वी) आशुतोष बागरी के मुताबिक प्रत्येक शनिवार-रविवार रात 11 से 2 बजे तक सीएसपी व टीआइ संयुक्त टीमें बनाकर चौराहों पर चेकिंग करते है। पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती है जो शराब के नशे में गाड़ियां दौड़ाते रहते है।
शनिवार रात करीब 12 बजे कनाड़िया थाना पुलिस बायपास पर चेकिंग कर रही थी। टीआइ ने कार (एमपी 09सीई 1660) रोकी तो उसमें बैठे देवांश ने रौबदार आवाज में कहा वह जज है। पुलिस उसकी कार कैसे रोक सकती है। जुबान लड़खड़ाने पर टीआइ को शक हुआ और आइडी कार्ड मांगा। देवांश ने कहा उसकी खंडवा में पोस्टिंग है और आइडी कार्ड घर छुट गया। जानकारी जुटाने पर पता चला देवांश जज की तैयारी कर रही है। पुलिस ने ब्रिथएनालाइजर से रिपोर्ट बनाई और देवांश की गाड़ी जब्त कर ली। टीआइ के मुताबिक कुल चार प्रकरण बने है। ट्रेफिक अमले ने भी एक लोडिंग वाहन को पकड़ा है।

Written by XT Correspondent