December 3, 2024

भोपाल में यौन शोषण की मृत पीडिता के परिजनो ने पूर्व सीएम कमलनाथ से मिलकर कहा सीबीआई जाँच हो ।

एक्सपोज़ टुडे,भोपाल।
भोपाल में बालिका गृह में रह रही यौन शोषण की पीड़िता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु की घटना व उनके परिजनो से किये गये अमानवीय व्यवहार ने प्रदेश को देश भर में शर्मशार किया है।उसके परिजनों को शव नहीं सौंपते हुए प्रशासन द्वारा शव को सीधे मुक्तिधाम ले जाया गया ,अंतिम रीति रिवाज से भी उन्हें वंचित किया गया।हाथरस जैसी अमानवीयता मध्यप्रदेश के भोपाल में भी दोहराई गई।
मृत पीड़िता के परिजन आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से उनके निवास पर मिले।उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए परिवार को न्याय व इंसाफ दिलाने की मांग कमलनाथ जी से की।जिस पर कमलनाथ जी ने कहा कि मैं परिवार के साथ हूं ,उनकी हर लड़ाई करूंगा।शिवराज सरकार जब से प्रदेश में आई है ,तब से बहन-बेटियों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ गई है ,आज शिवराज सरकार में भांजियाँ कहीं भी सुरक्षित नहीं है।शिवराज सरकार में प्रदेश बहन-बेटियों से दुराचार में देश में शीर्ष पर पहुंच चुका है वो भी उस समय जब ऐसी कई घटनाओं को दबा दिया जाता है।किस मुँह से ये अपने आप को मामा कहते है।
मैं परिजनों की सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करता हूं और शिवराज सरकार से मांग करता हूं इस पूरे मामले को देखते हुए और पीड़िता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को देखते हुए व अन्य पीड़ित बच्चियों की तबीयत खराब होने को देखते हुए इस पूरे मामले की सीबीआई जांच आवश्यक रूप से होना चाहिए।

इस अवसर पर कमलनाथ जी ने मीडिया से चर्चा में शराब की दुकानों को लेकर कहा कि शिवराज सरकार में भले घर-घर तक राशन नहीं पहुंच रहा है लेकिन शराब जरूर पहुंच रही है।शिवराज सरकार की शराब की दुकानो को बढ़ाने की पूरी तैयारी थी लेकिन विरोध को देखते हुए ये पीछे हट गये।
शिवराज जी और उमा भारती जी को आपस में बैठकर चर्चा कर यह तय कर लेना चाहिए कि प्रदेश में शराब की दुकानें बढ़े या शराबबंदी हो।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ,मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा भी उपस्थित थे।

Written by XT Correspondent