September 23, 2024

पुलिस ने “सायबर काईम अवेयरनेस’ पर इंजीनियरिंग कॉलेज में किया सेमीनार, एडिशनल एसपी क्राइम ने दी सायबर सुरक्षा टिप्स।

एक्सपोज़ टुडे। 
ग्वालियर जिले में चलाये जा रहे “सायबर काईम अवेयरनेस” प्रोग्राम के तहत “माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (MITS) इंजीनियरिंग कॉलेज,” में  स्टूडेंट्स को एडिशनल एसपी शहर (पूर्व / अपराध) राजेश डण्डोतिया ने   सायबर क्राईम एवं उसकी रोकथाम के संबंध में जानकारी दी। सेमीनार में कॉलेज के स्टॉफ सहित लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान एडिशनल एसपीडण्डोतिया ने  आजादी 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहे ‘‘अमृत महोत्‍सव’’ के तहत चलाये जा रहे ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के तहत छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। कॉलेज के स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं को तिरंगा झंडा प्रदाय कर पैदल रैली भी निकाली गई। इस अभियान में कॉलेज के स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया।
सेमीनार का प्रारंभ एडिशनल एसपी  शहर (पूर्व / अपराध) राजेश डण्डोतिया सायबर अपराधों से जुड़ी विभिन्न केस स्टडीज़ से स्टूडेंट्स को अवगत कराया। उन्होंने वर्तमान में पुलिस के पास आने वाली सायबर अपराध संबंधी शिकायतों को साझा किया। जिनमें उनके द्वारा मुख्यतः सेक्सट्रार्सन, सोशल मीडिया फ्रॉड, कॉल सेंटर के माध्यम से फ्रॉड लॉटरी फ्रॉड आदि के संबंध मे व्याख्यान दिया गया। सेमीनार में उपस्थित सभी को एएसपी क्राईम द्वारा स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतें इस विषय पर भी प्रकाश डाला गया, साथ ही उनको सायबर अपराधों से बचने के उपायो से भी अवगत कराया। सायबर काईम अवेयनेस की ओर ग्वालियर पुलिस द्वारा किये गये प्रोग्रामों का मुख्य उद्देश्य आने वाली नवीन पीढ़ी को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना है। जिससे भविष्य में सायबर संबंधी अपराधों पर पूर्णत रोक लगाई जा सके।
हर घर तिरंगा भी 
सेमीनार के एडिशनल एसपी राजेश दण्डौतिया ने  हर घर तिरंगा मिशन के तहत कॉलेज के सभी छात्र व स्टॉफ आदि को राष्ट्रीय ध्वज वितरित कर कॉलेज में तिरंगा रैली निकाली गई एवं स्टॉफ सहित छात्र-छात्राओं को घर एवं व्‍यापारिक संस्‍थानों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिये जागरूक किया गया। इस सेमीनार में अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) के साथ MITS कॉलेज के रजिस्‍ट्रार डॉ. प्रत्‍येश जायसवाल, डॉ. राजीव कंसाल, डीन स्‍टूडेंट वेलफेयर डॉ. पी.के. सिंघल, डॉ. मनीष दीक्षित, प्रोफेसर प्रभाकर शर्मा सहित क्राइम ब्रांच के सायबर क्राइम टीम के उनि0 धर्मेंद्र शर्मा व आर सुमित भदौरिया तथा MITS कॉलेज का स्टॉफ उपस्थित रहे।
Written by XT Correspondent