एक्सपोज़ टुडे,इंदौर।
इंदौर की हाईलिंक सिटी में सीए के घर हुई डकैती का पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर दिया है। गिरोह का सरगना फरियादिया का सगा भतीजा ही निकला। शराब का नशा कर सरगना ने बाग-टाण्डा जिला धार के गिरोह के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। गिरोह के पांच अन्य सदस्य भी पकड़े गए। इनसे जेवरात अंगूठी, चूड़ी, चैन बरामद कर ली गई।
यूं दिया घटना को अंजाम
एरोड्रम क्षेत्र की हाईलिंक सिटी में 30-31 जनवरी की मध्यरात्रि को बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर सीए के घर हमला किया। हथियारों से लैस बदमाशों ने परिजनों को डरा-धमकाकर व मारपीट कर जेवरात-नगदी लूट लिया था। आरोपियों ने उसी रात हाईलिंक सिटी के ही एक अन्य सूने घर का ताला तोड़कर भी चोरी की थी।
क्राइम ब्रांच ने खोज निकाला
क्राइम ब्रांच की टीम भी बदमाशों की खोज में लग गई। क्षेत्र के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। स्थानीय स्तर पर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया। टीम को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां घटनास्थल के आसपास नजर आईं। टीम को गतिविधियों से यह शंका हुई कि गिरोह धार के बाग व टाण्डा क्षेत्र का हो सकता है। मुखबिरों से सूचना मिली कि कुछ लोग जेवरात व नगदी बांटने के लिए नावदापंथ के पास जमा होने वाले हैं।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
सूचना के आधार पर थाना एरोड्रम और क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने घेराबंदी की योजना बनाई। जहां आरोपी एकत्रित होने वाले थे, वहां अलग-अलग वेशभूषा में सिपाहियों को तैनात कर दिया।जैसे ही आरोपी एकत्रित होकर माल बांटने के लिए बातचीत करने लगे, घात लगाए बैठी पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से एक-एक सोने की अंगूठी, चेन, चूड़ी बरामद हुई। आरोपियों ने दोनों वारदातें कबूल कर लीं।
बुआ के घर का सब हाल जानता था
डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि पिंटु इस गैंग का सरगना है। अपने साथी मंगू के साथ मिलकर इंदौर में रैकी की। जिस घर में डकैती डाली, वह आरोपी पिंटु की सगी बुआ का घर है। उसे घर के बारे में सारी जानकारी थी कि कहां कितना माल है? और घर में कौन कौन सदस्य है? रैकी में उसे यह भी ज्ञात हुआ कि बुआ के घर के पास एक और घर है, जिस पर ताला लगा है। रैकी के बाद वे धार वापस चले गए। गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ 30 जनवरी को लौटे और फालिया, लोहे की रॉड आदि का उपयोग कर ताले तोड़े। चाकू-तलवारों से लैस होकर घर में धावा बोल दिया।
एक आरोपी अतिथि शिक्षक
एएसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पराशर ने बताया कि पिंटु किराने की दुकान चलाता है। मंगू शासकीय विधालय में अतिथि शिक्षक है। रमेश ड्राईवर हैै। आरोपी मुकाम की किराने की दुकान है। रवीन्द्र की स्पोट्र्स कपड़े की दुकान है। पिंटु धार व अन्य जिलों में बड़े स्तर पर जुआ खेलने का आदि है। कर्ज होने के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया जाना बताया।
ये हैं आरोपी
एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि आरोपियों के नाम पिंटु उर्फ अभिषेक जैन पिता दिनेश जैन उम्र 32 वर्ष निवासी सदर बाजार टाण्डा, मंगु पिता जुवान सिंह निवासी पिपरानी जिला धार, रमेश पिता केसु अलावा निवासी ग्राम पिपरानी जिला धार, मुकाम पिता जुवान सिंह निवासी दूधिया फालिया टांडा जिला धार और रवीन्द्र उर्फ रवि पिता नवल सिंह उम्र्र 22 वर्ष निवासी बुधिया फाला जिला धार।