September 23, 2024

इंदौर में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने बैग के कारख़ाने और होटल में मारा छापा , 31 बिहार के बच्चों को कराया मुक्त।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर में असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने बैग के कारख़ाने और होटल में मारा छापा, 31 बिहार के बच्चों से कराया जा रहा था बाल श्रम। सभी को कराया मुक्त। संयुक्त दल ने  बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत छापा मार कार्रवाई की। इस कारवाई में 31 बच्चों को मुक्त कराया गया है। मोती तबेला क्षेत्र में बैग बनाने के कारख़ानों में 26 नाबालिगों से बाल श्रम कराया जा रहा था। इसमें से अधिकांश बिहार के रहने वाले हैं। दल ने यह कार्रवाई की है इसके बाद दल खजराना क्षेत्र में पहुंचा यहाँ पर होटल में बच्चों से काम कराया जा रहा था। सभी को मुक्त करा कर आश्रय घर भेजा गया है। इन्हें इंदौर कैसे लाया गया इसकी भी जांच की जा रही है।
चाइल्ड के संयोजक राहुल गोठाने ने बताया संयुक्त  दल में सहायक श्रम आयुक्त मेघना भट्ट, राष्ट्रीय बाल आयोग सदस्य
पायल शर्मा, मध्यप्रदेश बाल आयोग सदस्य रविंद्र मौर्य, सलमान मंसूरी, बाल कल्याण समिति सदस्य अपर्णा दुबे, योगेश जैन, संगीता चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के संरक्षण अधिकारी भगवान दास साहू शामिल थे।
Written by XT Correspondent