- Xpose Today News
इंदौर में गोमटगिरी पर जैन अधिवक्ता संघ मध्य प्रदेश के द्वारा 50 वर्ष से अधिक वकालत व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया और सम्भाग स्तर पर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया और नाम का अनाउंसमेंट किया गया। साथ ही प्रदेश स्तर पर उपस्थिति अधिवक्ताओं का परिचय दिया गया.और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें समाज के अधिवक्ताओं को एक मंच पर संगठित किया जा सके और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई जिससे कि समाज के अधिवक्ताओं को एक मंच पर संगठित कर वर्तमान परिपेक्ष्य में अपने व्यवसायिक दायित्वों का निर्वाहन सुचारुरूप से अपने वरिष्ठजनों के सहयोग से किया जा सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय. सेवानिवृत्त न्यायाधीश जरत कुमार जी जैन इंदौर द्वारा की गई और मंच पर वरिष्ठ अधिवक्ता मप्र उच्च न्यायालय वीर कुमार जैन इंदौर, पारस चंद जैन इंदौर, प्रकाश चंद जैन खंडवा , अधिवक्ता सदस्य एमपी स्टेट बार नरेन्द्र कुमार जैन, और सम्भाग शहडोल से प्रतिनिधित्व कर रहे अनिल कुमार जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालनकर्ता अमित कुमार की जैन इंदौर द्वारा किया गया। प्रोग्राम में दीप प्रज्ज्वलन, मंगलाचरण और सामुहिक भोज का आयोजन योजना किया गया।