September 23, 2024

इंदौर में ठग ने एनी डेस्क डाउनलोड करवाकर मोबाइल से रिमोटली एक्सिस कर, किया ऑनलाइन फ्राड।क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ़्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

इंदौर में ठग ने एनी डेस्क डाउनलोड करवाकर मोबाइल से रिमोटली एक्सिस कर, किया ऑनलाइन फ्राड।क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ़्तार। क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक हरवीर निवासी इंदौर ने शिकायत की उसके क्रेडिट कार्ड से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए क्रेड ऐप का उपयोग करते कुछ पैसे ट्रांसफर नहीं होने से उसके द्वारा Google पर क्रेड ऐप का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया।वहाँ ठग से संपर्क हुआ जिसमे ठग ने उसके मोबाइल पर any desk app. डाउनलोड करवाकर उसके मोबाइल रिमोटली एक्सीस करके मोबाइल नंबर से लिंक sbi की ऑनलाइन बैंकिंग एवं क्रेडिट कार्ड और RBL bank Credit Card से 1,60,000/– रुपए की ठगी कर, ठग द्वारा उक्त राशि का उपयोग फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग एवं मोबीक्विक वॉलेट पर ट्रांसफर किया था।

जिसमे तत्काल क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल से उप.निरीक्षक सीतू जरिया व म.आर संध्या पांडे के द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की जानकारी लेकर RBL बैंक क्रेडिट कार्ड व मोबिक्विक वॉलेट से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 01 लाख 60 हजार रूपये स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।

Written by XT Correspondent