November 22, 2024

पुलिस ने चिटफ़ंड फ़्रॉड के प्रकरण में फरार हजारों रूपये के दो ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे।

पुलिस ने चिटफण्ड के प्रकरण में फरार 03-03 हजार रूपये के दो ईनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार। ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली की थाना थाटीपुर के धोखाधड़ी के प्रकरण में फरार 03-03 हजार के ईनामी बदमाशो को क्रमशः कोलार रोड़ भोपाल एवं मुरैना में देखा गया है। सूचना पर से एसएसपी ग्वालियर ने एडिशनल एसपी शहर-पूर्व/अपराध राजेश डण्डोतिया को एडिशनल एसपी शहर-दक्षिण श्रीमती मृगाखी डेका,भापुसे के साथ समन्वय स्थापित कर थाना बल एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम बनाकर ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया।

इसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक मुरार ऋषिकेश मीणा,भापुसे, उप पुलिस अधीक्षक अपराध रत्नेश सिंह तोमर* एवं विजय भदौरिया के मार्गदशन में थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरी0 संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी थाटीपुर निरी0 पंकज त्यागी एवं प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 आर0बी0एस0 बिमल के द्वारा थाना बल एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित कर उसे मुखबिर सूचना की तस्दीक करते हुए ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना प्रकरण के एक आरोपी को कोलार रोड़ जिला भोपाल एवं दूसरे आरोपी को मुरैना से धरदबोच लिया गया। पकड़े गये आरोपिगण थाना थाटीपुर के अपराध क्रमांक 70/2021 धारा 420,467,468,471 भादवि में घटना दिनांक से फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी पर *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 03-03 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण के शेष आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है उक्त प्रकरण में अंतिम आरोपी अभी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी होना अभी बाकी है दोनों ईनामी आरोपियों को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर उनसे फरार अंतिम आरोपी के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

1 फ़रवरी 2021 को फरियादी मनोज पुरिया निवासी सिंधिया नगर द्वारा थाना थाटीपुर में एक लिखित शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होने चार आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चिटफण्ड कंपनी के नाम पर फरियादी का पैसा तीन गुना करने का लालच देकर 07 लाख 80 हजार रूपये ठगे जाने का उल्लेख किया। फरियादी के आवेदन पत्र की जांच उपरांत थाना थाटीपुर पुलिस द्वारा उक्त चारों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 70/2021 धारा 420,467,468,471 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।

Written by XT Correspondent