एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर के देवी अहिल्या बाईं होलकर इंटरनेशनल नेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से इंदौर आई फ़्लाइट में 10 यात्रियों की सोने और महँगे मोबाइल के स्मगलिंग करने के शक में डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने तलाशी ली। प्लेन में 110 यात्री थे। फ़्लाइट जैसे ही शाम 7:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुई दिल्ली से आए डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने 10 लोगों को कस्टडी में ले लिया। इनसे पूछताछ करने के बाद एक यात्री को वे अपने साथ ले गए। इनके पास से क्या बरामद हुआ है इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन को भी नहीं है।