November 22, 2024

बीएसएनएल के नाम पर इंटर स्टेट ठगी करने वाली गैंग को क्राइम ब्रांच ने झारखंड से धरदबोचा।

एक्सपोज़ टुडे।

क्राइम ब्रांच ने इंटर स्टेट ठगी करने वाली गैंग को झारखंड से धरदबोचा है।
ग्वालियर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, को एक आवेदक द्वारा शिकायती आवेदन पत्र दिया था कि उसके पास बीएसएनएल का कर्मचारी बनकर कॉल आया कि आपकी सिम आज बंद हो जायेगी, एक्टिव करने के लिये उन्होने मेरा एटीएम कार्ड नम्बर व ओटीपी लेकर मेरे खाते से 74991/- रूपये निकाल लिये। जिस पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक क्राईम राजेष डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की सायबर टीम से उक्त शिकायत पर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया। एडिशनल एसपी डंडोतिया ने तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपियों की लोकेशन झारखंड में होना पाई गई। आरोपियों की धरपकड हेतु क्राइम ब्रांच की टीम झारखंड रवाना की गई। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा झारखंड से उक्त प्रकरण से संबंधित सरगना सहित 02 बदमाशों को धरदबोचा। पकडे गये बदमाशों के पास से 04 बैंक चैकबुक, 04 बैंक पासबुक, 05 एटीएम कार्ड, 03 सिम, 02 मोबाइल एंव 10 हजार रूपये नगद जप्त किये गये। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वह बीएसएनएल कंपनी व बैंक का कर्मचारी बनकर पूरे देष में लोगों को कॉल करके ऑनलाइन ठगी का कार्य करते है। व बदमाशों द्वारा बताया गया कि वह काफी समय से सायबर ठगी का कार्य कर रहे है। पकडे न जाये इसलिये वह सायबर ठगी में प्रयुक्त होने वाली सिम व मोबाइल को ज्यादा दिनों तक उपयोग में न लेकर उन्हे नष्ट कर देते थे। थाना क्राईम ब्रांच की सायबर क्राईम टीम द्वारा बदमाशों के बैंक खातों की जॉच की जा रही है, जिससे पता लग सके कि बदमाशों द्वारा अभी तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा उक्त बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक क्राईम रत्नेश तोमर व श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी0 दामोदर गुप्ता द्वारा उक्त शिकायत पर थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 3/2022 धारा 420 भादवि, 66डी आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
*जप्त मशरूका:-* 04 बैंक चैकबुक, 04 बैंक पासबुक, 05 एटीएम कार्ड, 03 सिम, 02 मोबाइल एंव 10 हजार रूपये नगद

*सराहनीय भूमिका:-* सायबर फ्रॉड करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरी0 दमोदर गुप्ता, निरी0 नरेश गिल, उनि0 धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह, प्र.आर0 भगवती सोलंकी, सतेन्द्र कुशवाह , आर0 शिवशंकर शर्मा, सुमित भदौरिया, गौरव पवार, सोनू परिहार, सौरव चैहान, जेनेन्द्र गुर्जर, श्यामू मिश्रा, नवीन पाराशर व म.आर0 सुनीता कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।

Written by XT Correspondent