September 23, 2024

यूक्रेन में इंदौर भोपाल समेत प्रदेश के 46 स्टूडेंट्स सीएम हेल्पलाइन पर माँग रहे हैं मदद।

एक्सपोज़ टुडे।

यूक्रेन और रूस के बीच तनाव के कारण यूक्रेन से समस्त हवाई एवं समुद्रीय यातायात पूरी तरह से बंद है। यूक्रेन में मध्यप्रदेश के भी कई स्टूडेंट्स फँसे है। प्रदेश की सीएम हेल्पलाइन पर यूक्रेन में 46 विद्यार्थीयों की सूचना दर्ज हुई है। प्रदेश सरकार इन सभी से संपर्क कर मदद करने का प्रयास कर रही है। सूचना के मुताबिक़ भोपाल के 9, इंदौर के 3, धार 4, उज्जैन 4, देवास 4, राइसेन 3, सिहोर 2, बड़वानी 2, तथा जबलपुर, छिन्दवाड़ा, मुरेना, नर्मदापुरम. डिंडोरि, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी, सागर, बालाघाट, रतलाम, बुरहानपुर प्रत्येक से 1-1 (कुल 46) सूचनाएँ दर्ज हुई हैं। समस्त सम्बन्धित यूक्रेन में वर्तमान में सुरक्षित हैं। उन्हें यूक्रेन में भारतीय दूतावास के सतत सम्पर्क में रहने की समझाईश दी गयी। तथा दूतावास की एडवाइज़री का पूर्ण पालन करने हेतु बताया गया है।

Written by XT Correspondent