November 28, 2024

कोरोना के चलते भारतीय रेलवे का बड़ा फ़ैसला, पैसेंजर ट्रेन 31 मार्च तक बंद

भोपाल। कोरोना वायरस को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला किया है। रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। इस दौरान देशभर में चलने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस, इंटरसिटी ट्रेन और पैसेंजर ट्रेन 31 मार्च तक बंद रहेगी।

हालांकि जो ट्रेने 22 तारीख से 4 घंटे पहले चलनी शुरू हुई थीं, वो अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगी। जिन यात्रियों ने 21 मार्च से 21 जून के बीच यात्रा के लिए टिकट बुक कराई थी, उन्हें किराया लौटाने के नियमों में रेलवे ने ढील दी है।

रेलवे ने अपने आदेश में कहा कि 21 मार्च से 21 जून के बीच रेलगाड़ी रद्द की जाती है तो यात्रा की तारीख से तीन महीने के अंदर टिकट काउंटर पर टिकट दिखाकर किराया वापस लिया जा सकता है। वर्तमान में यह समय सीमा 72 घंटे की है।

Written by XT Correspondent