एक्सपोज़ टुडे।
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने यहां से इंदौर, भोपाल और उज्जैन की लड़कियों को पकड़ा हैं। मामला छिंदवाडा जिले का है।सभी लडकियां G9 स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर गलत काम करते मिलीं। पुलिस कस्टमर बनकर स्पा सेंटर पहुंची। जहां 4 युवतियां और 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक संचालक भी है। पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि स्पा संचालक डिमांड पर शहरों से लड़कियां बुलवाता था।
छिंदवाड़ा सीएसपी मोतीलाल कुशवाह को एक शिकायत मिली थी कि शहर के परासिया रोड स्थित कृष्णा टॉवर में G9 स्पा सेंटर पर गलत काम हो रहा है। इस पर एक टीम बनाकर महिला सेल प्रभारी के साथ स्पा सेंटर पहुंच गए। पुलिसकर्मी को कस्टमर बनाकर अंदर भेजा गया, जब सेक्स रैकेट की बात सामने आई तो पुलिस अंदर घुसी। पकड़ी गई युवती उज्जैन, भोपाल और इंदौर की है, जो स्पा सेंटर के संचालक के बुलाने पर पहुंची थी।
इनके नाम पर था लाइसेंस
पुलिस के मुताबिक़ प्राथमिक जांच में प्रद्युम्न चौरिया का नाम सामने आ रहा है, जिसके नाम पर इस स्पा सेंटर का लाइसेंस था। पुलिस ने आरटीओ ऑफिस के पास रहने वाले प्रद्युम्न को भी गिरफ्तार किया है। छिंदवाड़ा सौंसर निवासी सौरभ पटेल, महाराजा लॉन के पास रहने वाला साहिल सक्सेना और बुद्ध बिहार निवासी विकास चौधरी को बंद कमरे में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया।
उज्जैन के नागेश ने प्रदेशभर में बांट रखी है फ्रेंचाइजी
G9 स्पा सेंटर, उज्जैन में रहने वाले किसी नागेश परमार का है। उसने प्रदेशभर में फ्रेंचाइजी बांट रखी है। पहले भी कृष्णा टॉवर के इस स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। लेकिन इसे बंद नहीं किया गया। दोबारा यह गंदा काम शुरू हो गया। पुलिस ने 8 लोगों पर अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने कार्रवाई रविवार को की थी। सोमवार को मामले में कई खुलासे हुए।