September 23, 2024

इंदौर क्राइम ब्रांच ने मैंगनीफायइन्वेस्टमेंट एडवाइजर कंपनी के मालिक एवं डायरेक्टर सहित 3 को किया गिरफ्तार।

एक्सपोज़ टुडे। 

इंदौर क्राइम ब्रांच ने  मार्केट मे मैंगनीफायइन्वेस्टमेंट एडवाइजर  कंपनी के मालिक एवं डायरेक्टर सहित 3 को किया गिरफ्तार। मुंबई की महिला आवेदिका सहित कुल 03 शिकायतें मिली थी जिसकी जांच डीसीपी  (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल के निर्देशन में फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा कराई गई थी।जांच  में खुलासा हुआ  यह आरोपी 2013 से अभी तक कई लोगो से शेयर्स एडवाइजरी फीस एवं इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ो रुपए लेकर ठगी करते थे।

शिकायत में भंवरकुआ क्षेत्र के 3,विष्णुपुरी के पर्ल बिजनेस पार्क 303, 304, 305 स्थित ” मैंगनीफायइन्वेस्टमेंट एडवाइजर  कंपनी के ऑनर अभिनव उपाध्याय एवं डायरेक्टर हिताक्षी माहेश्वरी और नीलाभ सिंह के द्वारा आवेदिका गीता से 15,72,000/–  हजार रू, आवेदक विजय से 18,91,400/– रू, एवं आवेदक प्रवीण से 5,62,000/– रू प्राप्त कर तीनों आवेदकों से कुल 40,25,400/– रू ऑनलाइन बैंक खाते में प्राप्त करके उन्हें शेयर बाजार के व्यापार मे पैसे निवेश करने व अधिक मुनाफा देने का झूठा वादा करते ठगी की गई।  ठगी करने के बाद भी फरियादी को और अधिक निवेश करने एवं एडवाइजरी फीस देने के लिए धमकी दी जा रही थी ।
जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा तीनों आरोपियों की जानकारी निकालकर आरोपी  (1).अभिनव उपाध्याय पिता महेश उपाध्याय निवासी 26 शिवसागर कॉलोनी बीजलपुर इंदौर, (2).हिताक्षी (माहेश्वरी) पहुजा पति प्रेम पहुजा निवासी 176,पलसीकर कॉलोनी इंदौर (3).नीलाभ सिंह जादौन पिता सुरेंद्र सिंह निवासी– 176 अर्जुननगर, टीचर कॉलोनी, विदिशा, हाल मुकाम – बालाजी पैराडाइज मकान नं 04 देवगोराडिया इंदौर  को पकड़ा।
आरोपियों से पूछताछ करते बताया कि  वर्ष 2013 से भंवरकुआ क्षेत्र के 3–विष्णुपुरी के पर्ल बिजनेस पार्क 303, 304, 305 स्थित “Market Magnifiy Investment Advisor PVT. LTD. ”  कंपनी इंदौर शहर में संचालित की जा रही थी, जिसके शहर में और भी कई ऑफिस थे जिसके माध्यम से आरोपियों ने कई लोगो को शेयर बाजार के व्यापार मे पैसे निवेश करने व अधिक मुनाफा देने का झूठा वादा करते ऑनलाइन कंपनी के खाते में करोड़ो रुपए ऑनलाइन डलवाकर  धोखा–धडी करना व संबंधित पीड़ितों के द्वारा शिकायत करने पर आरोपियों ने कंपनी के ऑफिस को जबलपुर भी स्विफ्ट किया ताकि जिनके साथ धोखाधडी की है उनसे संपर्क न रहे और ठगी गई राशि वापस न करना पड़े, स्वीकार किया हैं।
क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा तीनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना अपराध शाखा के अपराध क्रमांक 18/22 धारा 420, 409, 504, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
तीन शिकायतें 2013 से चला रहे थे ठगी का नेटवर्क 
क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त 03 शिकायतों में फरियादी से आरोपियों के द्वारा शेयर व्यापार मे अधिक मुनाफा देने के नाम से झूठ बोलकर झांसे में लेते हुए 40,25,400/– रुपए लेकर की थी ठगी ।पूछताछ में आरोपियों के द्वारा वर्ष 2013 से अभी तक कई लोगो से शेयर्स एडवाइजरी फीस एवं इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ो रुपए लेकर ठगी करना स्वीकारा।
आरोपी देश के विभिन्न राज्यों के लोगो से  संपर्क कर उन्हे झूठ बोलते हुए की देश में सबसे अच्छी शेयर ट्रेडिंग कॉल्स देने का बोलकर ठगते थे रुपए एवं बाद में आवेदक से संपर्क तोड़कर करते थे ठगी।*
Written by XT Correspondent