September 23, 2024

इंदौर क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी करने वाले 7 आरोपियों को किया गिरफ़्तार। लाल बाग क्षेत्र में बना रहे थे हथियार, नागपुर महाराष्ट्र, प्रतापगढ उत्तर प्रदेश में भी है नेटवर्क अपराध भी हैं दर्ज।

एक्सपोज़ टुडे। 
क्राइम ब्रांच ने हथियारों की तस्करी करने वाले 7 आरोपियों को किया गिरफ़्तार। नागपुर महाराष्ट्र, प्रतापगढ उत्तर प्रदेश में भी दर्ज  हैं अपराध।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली राऊ चौराहे के पास बाय पास रोड इन्दौर में एक सिकलीगर व अन्य व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने के लिए आने वाला है । मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम *1. मो . सलीम पिता इसहाक खाँन  निवासी ग्राम लाल बाग सिरसोदिया धामनोद जिला धार स्थाई पता ग्राम शिवगढ तहसील रानीगंज जिला प्रतापगढ ( उ.प्र . ) तथा अन्य साथी ( 2. ) दीपक पिता मेहर सिंह चौहान ( सिकलीगर सरदार ) निवासी ग्राम लाल बाग सिरसोदिया धामनोद धार ( 3. ) लखन पिता मुकेश ठाकुर भील निवासी खेकडीपुरा धानी धामनोद जिला धार ( 4. ) विशाल पिता राजेन्द्र चौहान  निवासी ग्राम साला खलघाट धामनोद धार ( 5. ) सुबान पिता शब्बीर कुरैशी उम्र निवासी बैष्णव कॉलौनी पीथमपुर।
लाधार ( 6. ) अरशद पिता वाजिद अली मेवाती  निवासी लक्ष्मी बाई मार्ग सोनकच्छ देवास 7. ) अमित पिता अमर सिंह सोलंकी  निवासी- 340 एम जी रोड सोनकच्छ जिला देवास को पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा इनके कब्जे से *कुल 39 अवैध फायर आर्म्स (देशी कट्टे व पिस्टल) एवं 07 जिन्दा कारतूस एवं 01 बिना नंबर की मोटर साईकल* जप्त की गई है ।
अवैध हथियारों में अत्याधुनिक किस्म की उन्नत 9 MM ब्रेटा पिस्टल मय 9 MM के जिन्दा कारतूस के व 35 , 32 बोर पिस्टल , 02 कट्टे 12 बोर के व 01 सिक्स राउण्ड रिवाल्वर बरामद हुई जिसमें एक मुंगेर बिहार की बनी हुई अत्याधुनिक पिस्टल की कॉपी भी शामिल है ।
आरोपियों से विस्तृत रूप से पूछताछ करते आरोपियों ने म.प्र . के विभिन्न जिलों सहित राजस्थान , महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में भी अवैध हथियार तस्करी करना स्वीकार किया हैं ।
लालबाग क्षेत्र में सलीम बनाता है हथियार
आरोपी सिकलीगर व उसका साथी मोहम्मद सलीम लाल बाग सिरसोदिया स्थित घर में अवैध हथियारों का निर्माण एवं संग्रहण करते हैं । एवं इन्दौर व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं । दोनों आरोपी पूर्व थाना धामनोद में आर्म्स एक्ट के अपराध पहले भी जेल जा चुके हैं एवं आरोपी सिकलीगर के साथी सलीम का नागपुर महाराष्ट्र , प्रतापगढ उत्तर प्रदेश में भी अपराध पंजीबद्ध हैं ।
 आरोपियों के विरूद्ध थाना अपराध शाखा में 25.27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से हथियार की खरीदी बिक्री व अन्य साथी तस्करों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
Written by XT Correspondent