एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने हरियाणा–पंजाब के आर्म्स तस्कर गैंग के आरोपियों को धरदबोचा।
क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इंदौर के पिपलियाहाना ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड के पास, कुछ व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स की तरकारी के लिए निकलने वाले है।मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ा। जिन्होंने अपना नाम आरोपी *(1). सनमदीप सिंह पिता मिट्ठू सिंह निवासी ग्राम मढ़गाव तहसील रतिया जिला फतेहाबाद हरियाणा,(2).कुलबीर सिंह पिता काला सिंह पगारिया निवासी वार्ड नंबर 2 कुलाना तहसील बुलाडा जिला मनसा पंजाब, (3)मनदीप सिंह उर्फ मनी पिता जसवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 18 जवाहर नगर जिला सिरसा हरियाणा,(4) निर्मल उर्फ बिल्ला सिंह पिता गुरलाभ सिंह अटवाल निवासी वार्ड नंबर 2 वीर आपत्ति ग्राम नथाना जिला भटिंडा पंजाब* का होना बताया।
*आरोपियों की तलाशी लेते उनके पास से 04 देशी पिस्टल एवं 30 कारतूस मिले, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया। आरोपियों के द्वारा पूछताछ में इंदौर शहर के आसपास के सिकलीगरो से अवैध हथियार खरीदकर पंजाब , हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में तस्करी करना कबूला। आरोपी शातिर बदमाश है जिनमें से आदतन आरोपी सनमदीप के विरुद्ध 04 गंभीर अपराध पहले से पंजीबद्ध है।
सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 04 अवैध फायर आर्म्स एवं 30 जिंदा कारतूस जप्त कर थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 25(1–A), 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।