September 23, 2024

इंदौर क्राइम ब्रांच ने पेटीएम वॉलेट कंपनी का अधिकारी बनकर लोगों के साथ लाखो रुपए की ठगी करने वाली गैंग को पकड़ा।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर क्राइम ब्रांच ने पेटीएम वॉलेट कंपनी का अधिकारी बनकर लोगों के साथ लाखो रुपए की ठगी करने वाली गैंग को पकड़ा।
क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम ने  जांच कर दोनो आरोपी (1). शिवम शर्मा पिता राकेश निवासी आजाद नगर,इंदौर एवं (2). संतोष मुलवीय पिता प्रहलाद निवासी  मालवीय नगर इंदौर,  राजेंद्र एवं विजय के paytm वॉलेट अकाउंट की kyc अपडेट करने का झूठ बोलकर लोगों  के मोबाइल एवं आधारकार्ड, पैनकार्ड डॉक्यूमेंट लेकर आवेदक के मोबाइल से paytm वॉलेट से ऑनलाइन पोस्टपेड Loan करा पैसा ले कर ठगी की गई एवं उसके  साथ दोनो आरोपियों ने मोबाइल लेकर paytm अकाउंट की राशि को अपने परिजन मित्रो के बैंक खाते में ट्रांसफर करने के बाद आवेदकों के मोबाइल से बैंक मैसेज भी डिलीट कर दिए ताकि पैसे कटने की जानकारी आवेदक को पता न चले और ठगी की गई
ऐसे करते थे ठगी 
क्राइम ब्रांच टीम द्वारा दोनो को पकड़ा तो उन्होंने  पूछताछ में बताया कि वह पहले शहर के बाहरी क्षेत्र या सुनसान इलाको में जहा की दुकानों में कैमरे और भीड़ न हो वहा की रैकी कर दुकानों के बाहर क्यूआर कोड paytm कंपनी के है चैक कर उन्ही दुकानों में जाते थे और दुकान मालिक को paytm से संबंधित कोई परेशानी या स्कीम है या kyc update करने के बहाने उनका मोबाइल प्राप्त कर वॉलेट में अगर पैसे होते थे तो उन्हें अपने परिजनों के अकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी करते थे। आरोपियों ने 3 लोगों के साथ ठगी की है। व्यक्ति के paytm में पैसे नही होते थे तो केवायसी अपडेट  के नाम पर लोगों का आधार कार्ड, पैनकार्ड आदि डॉक्यूमेंट लेकर पेटीएम  से ऑनलाइन पोस्टपेड लोन का पैसा  लेकर उस पैसे  को उसी समय अपने परिजनों के बैंक खाते में ट्रांसफर कर, जिसके खाते से पैसा गया है उसके मोबाइल के मैसेज भी डिलीट कर देते थे ताकि पीड़ित  के अकाउंट से आहरित राशि पता न चले और ठगी करके वहा से चले जाते थे।*
इतनी जगह की ठगी 
इसी प्रकार दोनो आरोपियों ने अभी तक जिला इंदौर के मानपुर, शिप्रा, हातोद सहित धार, पीथमपुर झाबुआ, राजगढ़ आदि जगहों पर paytm अधिकारी बनकर कई लोगो के साथ लाखो रुपए की धोखाधडी की वारदात करना स्वीकार किया हैं।*
यह लोग ठगाए इंदौर में
केस 1
 राजेंद्र सिंह निवासी इंदौर जो बेकरी का काम करते हैं उनके नाम पर, बिना सहमति एवं जानकारी के paytm के मध्यम से ऑनलाइन 30 हजार रुपए का लोन लिया गया व उसका पैसा भी उन्हें  नहीं मिला।  जब paytm कंपनी से लोन की किस्त के लिए कॉल आया तब उन्हें पता चला कि उनके मोबाइल का दुरुपयोग कर किसी ने उनके साथ धोखाधडी की है।*
केस 2 
विनोद जो की मानपुर में फुटवियर की शॉप है के साथ उनके नाम पर बिना सहमति एवं जानकारी के paytm के मध्यम से ऑनलाइन 90 हजार रुपए का लोन लिया गया व उसका पैसा भी उन्हें नहीं मिला।
केस 3 
विजय जिनकी ग्राम डाकाच्या में मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक की शॉप  है के साथ भी पेटीएम अधिकारी द्वारा paytm अपडेट एवं सुधार करने के नाम से उनके  मोबाइल नम्बर से 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर उसके साथ धोखाधड़ी की है।*
        थाना आजाद नगर पर अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया।*
      **
Written by XT Correspondent