एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली कि महाराष्ट्र के पुणे के थाना राजगढ़ में एक व्यक्ति का मर्डर करके फरार हुए 02 आरोपी शहर में घूम रहे हैं। इनके बारे में पता चला कि महाराष्ट्र पुणे ग्रामीण के राजगढ़ थाना क्षेत्र में 2 बदमाश ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर अजय अंकुश मांजरे आयु- 23 साल गाव-कुसगाव तहसिल-भोर जिल्हा- पुना ग्रामीण का दिनांक 07-8 मई 2023 की रात्रि में फोटो खींचने की बात पर, अजय अंकुश मांजरे का अपहरण कर मारपीट की एवं पिस्टल एवं धारदार हथियार से मर्डर कर मृतक के शव को जंगल में फेंक दिया था। दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार थे।
मृतक अजय मांजरे के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने थाना राजगढ़ पर गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन बाद में सूचना मिलने पर 19 मई 2023 को फरियादी मृतक के भाई ने आरोपीगण के विरुद्ध थाना राजगढ़ जिला पुणे राजगढ़ महाराष्ट्र पर अजय मांजरे का अपहरण कर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
पुणे ग्रामीण पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी, इसी दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि पुणे के राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति का मर्डर करके वहां से 02 आरोपी फरार है और वह दो मुख्य आरोपी इंदौर में घूम रहे हैं जिसकी तकनीकी जानकारी एवं मुखबिर सूचना से क्राइम ब्रांच टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए *आरोपी 01.सागर लीम्हण नि. ग्राम पारोड़ी जिला पुणे ग्रामीण महाराष्ट्र, 02.दीपक जगताप उनि. ग्राम ताकड़ी रांझी जिला पुणे ग्रामीण महाराष्ट्र को पकड़ा* एवं पुणे ग्रामीण पुलिस महाराष्ट्र को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द किया गया।
पुणे ग्रामीण महाराष्ट्र पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर मृतक की डेड बॉडी को जंगल से बरामद किया गया तथा अवैध फायर आर्म्स एवं धारदार हथियार जो घटना में प्रयुक्त हुए थे जप्त किए गए है।
दोनों आरोपियों 01.सागर लीम्हण एवं 02.दीपक पिता धना जी जगताप के विरुद्ध थाना राजगढ़ जिला पुणे ग्रामीण महाराष्ट्र पर अपराध धारा-363, 364, 302, 201,3/27 आर्म्स एक्ट 3, 4, 25आर्म्स एक्ट के अंतर्गत, विवेचना के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की जा रही है।