एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने असम से हुई शिकायत के बाद पीएम सिक्योरिटी के नाम से चल रही फर्जी एडवाइज़र कंपनी पर छापा मार कार्रवाई करते हुए एक युवक और युवती को गिरफ़्तार किया है।
अपराध शाखा में असम के फरियादी के द्वारा धोखा–धडी की शिकायत प्राप्त हुई थी जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल के निर्देशन में फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा कराई गई थी। शिकायत जांच में पता चला कि में असम के फरियादी को PMS security कंपनी की फाइनेंस स्कीम ट्रेडिंग मे पैसे निवेश करने व 05 से 06 हजार रूपए रोज का मुनाफा देने का झूठा वादा करते फरियादी से 50 हजार रूपए ऑनलाइन खाते में डलवाकर ठगी की गई ।
जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा दोनो आरोपियों की जानकारी निकालकर जूनी इंदौर क्षेत्र के खातीवाला टैंक स्थित PMS security के नाम संचालित फर्जी कंपनी के दोनो संचालक आरोपी (1).लोकेश उर्फ आनंद जोडवाल पिता जगन्नाथ निवासी 167,बापू नगर इंदौर (2).पूजा शर्मा उर्फ नेहा राठौर निवासी पंचमूर्ति नगर इंदौर को पकड़ा, आरोपियों से कंपनी के संबंध में पूछते कोई दस्तावेज होना नही बताया ।
संचालक आरोपी आनंद जोडवाल जो की Be इंजीनियर है एवं साथी महिला आरोपी नेहा राठौर जिसने MBA किया है ने पूछताछ में बताया कि जूनी इंदौर क्षेत्र के टावर चौराहा स्थित PMS security के नाम संचालित फर्जी कंपनी के नाम से राज्य के बाहर के लोगो को झूठ बोलकर शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने व 5 से 6 हजार रुपए का मुनाफा प्रतिदिन देने का झूठा वादा ठगी करना साथ ही आरोपियों के द्वारा कॉलिंग के लिए सिमकार्ड एवं बैंक खाते परिचित व्यक्तियो को झूठ बोलकर की आपके खाते मैं पैसे डलवा रहा हु सिविल स्कोर अच्छा होजाएगा जैसा झूठ बोलकर उनके बैंक खाते का दुरुपयोग करके कई लोगो से पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करवाकर ठगी करना कबूला।
दोनो शातिर आरोपियों के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 18/22 धारा 420, 406, 468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।