September 23, 2024

इंदौर क्राइम ब्रांच ने पंजाब से हुई शिकायत पर इंटर स्टेट ठगी कर रहे सक्सेस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी पर की कारवाई।

एक्सपोज़ टुडे। 
इंदौर क्राइम ब्रांच ने  पंजाब से हुई शिकायत पर इंटर स्टेट ठगी कर रहे सक्सेस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी” पर  की कारवाई।पंजाब से फरियादी द्वारा अपने साथ शेयर मार्केट मे इन्वेस्टमेंट करनेके नाम पर रूपये लेने की शिकायत  क्राइम ब्रांच डीसीपी को की।  डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने  फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम से इसकी जांच कराई।
     सक्सेस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के शेयर मार्केट में पैसा लगाने व प्राफिट का लालच देकर एडवाईजरी फीस के नाम पर अलग-अलग किश्तो में रूपये कम्पनी के अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए,  कंपनी के खाते की जांच करते खाता धारक सक्सेस इन्वेस्टमंट ऑफिस पता 416- बी फोर्थ फ्लोर डीएम टॉवर रेसकोर्स रोड इंदौर का पाया गया जो  नाम कपिल उपाध्याय पिता लक्ष्मीकांत उपाध्याय पता 21-ए रघुवंशी कालोनी इंदौर का होना पाया गया, उपरोक्त जाँच पर से आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर पूछताछ करते पता चला कि आरोपी के द्वारा बिना सेबी बोर्ड रजिस्ट्रेशन के एडवायजरी कंपनी खोलकर एडवायजरी टीप के नाम पर निवेशको से राशि ली गई है आरोपी से पूछताछ में अन्य साथियो का होना पता लगा है।*
        क्राइम ब्रांच इंदौर एंव थाना एमआईजी द्वारा शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना एम.आई.जी. के अपराध क्रमांक 582/22 धारा 420, 409 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Written by XT Correspondent