September 23, 2024

इंदौर क्राइम ब्रांच ने कोरोना काल में ठगी करने वाले गुजरात के दंपति पर फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम से करा दी कार्रवाई।

एक्सपोज़ टुडे।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने इंडिया मार्ट कंपनी के नाम से ठगी करने वाले बड़ौदा गुजरात के ठग दंपत्ति मेघा पति नीरव शाह निवासी बड़ौदा गुजरात से फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम से कार्रवाई करा कर डेढ़ लाख रूपए लौटाए हैं।
इंदौर के महिला ने कोरोना के समय हैंड ग्लब्स  की जरूरत होने पर खुद को इंडिया मार्ट का बताने  वाले ठग दंपत्ति को 700 बॉक्स का ऑर्डर दिया था जिसमे ठग  मेघा ने  झूठे विश्वास में लेते हुए कहा की हमारे यह बेस्ट क्वालिटी के ग्लब्स है और  1,55,000/- रूपये ऑनलाइन लेकर इंदौरी महिला  को बहुत ही खराब क्वालिटी के उपयोग किए हुए हैंड ग्लब्स भेजे, जिसे महिला ने  लेने से मना किया और दंपित से  संपर्क करने पर पैसे वापस  करने का कहा। लेकिन ठग दंपत्ति ने पैसा देने से मना कर दिया। क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल द्वारा शिकायत जांच कर गुजरात बड़ौदा के अनावेदक से संपर्क कर 1,55,000/- रुपए आवेदिका को सकुशल वापस कराए गये।
Written by XT Correspondent