January 29, 2025

कोविड में इंदौर का परिवार चार्टर प्लेन से जिंबाब्वे की राजधानी हरारे गया।

एक्सपोज़ टुडे, इंदौर।
इंदौर की देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड प्लेन का संचालन हुआ।कतर की राजधानी दोहा से यह चार्टर्ड विमान इंदौर आया और यहां से 7 यात्रियों को लेकर जिंबाब्वे की राजधानी हरारे के लिए उड़ान भरी।
कोरोना काल में सीधी विदेशी उड़ानों पर रोक लगाने के बाद इंदौर से पहली निजी उड़ान थी इस विमान में इंदौर के कारोबारी नरोत्तम सोमानी और उनके परिवार के सदस्य गए । एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार इंटर नेशनल फ्लाइट क्यूक्यूई 841 दोपहर एक बजकर 32 मिनट पर कतर दोहा से उड़ान भर कर इंदौर एयरपोर्ट पर उतरी। यहां से प्लेन 7 पैसेंजर को लेकर दोपहर ढाई बजे हरारे के लिए उड़ी।

Written by XT Correspondent